जबलपुर IIITDM गर्ल्स हॉस्टल में MMS कांड, छात्रा पर गंभीर आरोप
जबलपुर स्थित IIITDM कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक सनसनीखेज MMS कांड सामने आया है। आरोप है कि B.Tech सेकंड ईयर की एक छात्रा हॉस्टल की अन्य लड़कियों के नहाते समय न्यूड वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को दिल्ली भेज रही थी। पुलिस ने छात्रा के अश्लील वीडियो बनाने वाले रैकेट से जुड़े होने की आंशका जताई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Jabalpur IIITDM MMS Scandal. मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में नहा रही छात्रा का Nude Video बनाया गया। यह पूरी घटना संस्थान के सरस्वती छात्रावास (IIITDM girls hostel) की बताई जा रही है। छात्रा जबलपुर में IIITDM में B.Tech फाइनल ईयर की पढाई कर रही है। जिसका वीडियो हॉस्टल में रहने वाली B.Tech दूसरे वर्ष की छात्रा ने बनाया। इधर, मामला सामने आने पर हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ब्रॉयफ्रेंड को भेजती थी Nude Video
जबलपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान ( IIITDM )कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक सनसनीखेज MMS कांड सामने आया है। आरोप है कि B.Tech CSE सेकंड ईयर की एक छात्रा हॉस्टल की अन्य लड़कियों के नहाते समय न्यूड वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को दिल्ली भेज रही थी। मामले का खुलासा होते ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए हैं। आरोपी छात्रा के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है, और कॉलेज परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्राओं की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।
पुलिस ने छात्रा का फोन-लैपटाप किया जब्त
जानकारी के अनुसार हॉस्टल में रहने वाली आरोपी छात्रा अश्लील वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजा करती थी। जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो उन्होंने आरोपी छात्रा से पूछताछ की। जिस पर छात्रा ने कहा कि वो दो साल से ऐसा कर रही थी। इस मामले के सामने आने के बाद से हॉस्टल में हड़कप मच गया है। फ़िलहाल पुलिस ने छात्रा का फोन और लैपटाप जब्त कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के अश्लील वीडियो बनाने वाले रैकेट से जुड़े होने की आंशका जताई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही उस दोस्त भी जानकारी निकाली जा रही है, जिसे यह छात्रा लड़कियों के वीडियो भेजा करती थी। कॉलेज प्रबंधन ने जांच समिति बनाई है, जिसमें 4 लोग शामिल है।