भारत ने पाकिस्तान की ओर जा रहे चेनाब नदी का पानी रोका, BJP बोली- 'ना पानी मिलेगा ना माफी'
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान की हर सुविधा को दुविधा में बदलने पर लगा हुआ है। इसी क्रम में "अब न पानी मिलेगा और न ही माफी!"- सिंधु जल समझौते के तहत भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान की ओर बहने वाली चेनाब नदी का पानी रोक दिया गया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान की हर सुविधा को दुविधा में बदलने पर लगा हुआ है। इसी क्रम में "अब न पानी मिलेगा और न ही माफी!"- सिंधु जल समझौते के तहत भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान की ओर बहने वाली चेनाब नदी का पानी रोक दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसे लेकर एक पोस्ट भी साझा किया गया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान की कमर तोड़ने में लगा हुआ है। हमले के बाद यह कदम पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और उसके लगातार उकसावे की कार्रवाइयों के जवाब में उठाया गया है। भारत ने सिंधु जल संधि की शर्तों के भीतर रहकर अपने हिस्से के पानी को रोकने का अधिकार प्रयोग किया है। इस कदम से पाकिस्तान के कृषि और जल संकट पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। विशेषज्ञ इसे जल कूटनीति का निर्णायक मोड़ बता रहे हैं।
BJP ने एक्स पर की पोस्ट साझा
BJP ने पोस्ट साझा कर जानकारी दी, "आतंक परस्त पाकिस्तान पर भारत की वॉटर स्ट्राइक। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाली चिनाब नदी का पानी रोका।
अब न पानी मिलेगा और न ही माफी!
— BJP (@BJP4India) May 5, 2025
सिंधु जल समझौते के बाद अब भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाली चेनाब नदी का पानी रोका। pic.twitter.com/FC4jMemPok