CRIME NEWS : इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 14 पेटी अवैध शराब, तस्कर लखन सिलावट गिरफ्तार
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच पुलिस ने नवलखा बस स्टैंड परिसर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 14 पेटी (126 बल्क लीटर) अवैध देशी शराब के साथ दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
 
                                इंदौर. शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच पुलिस ने नवलखा बस स्टैंड परिसर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 14 पेटी (126 बल्क लीटर) अवैध देशी शराब के साथ दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए नवलखा बस स्टैंड क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो व्यक्ति देशी शराब की पेटियां लेकर वहां खड़े मिले, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और पूछताछ में उनकी पहचान लखन उर्फ गोलू सिलावट और आकाश सिलावट के रूप में हुई।

गिरफ्तार आरोपी आकाश सिलावट (उम्र 23 वर्ष), निवासी कलाली मोहल्ला छावनी, इंदौर ने बताया कि वह चाय की दुकान संचालित करता है और उसके खिलाफ मारपीट, धमकी एवं शराब तस्करी जैसे दो आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नशा करने के आदी हैं और जल्दी पैसे कमाने के लिए अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच ने उनके कब्जे से कुल 14 पेटी देशी शराब (126 बल्क लीटर) जब्त की, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इस संबंध में थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध क्रमांक 95/25 धारा 34(2) आपकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 
                     mukul
                                    mukul                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        