Fact Check: क्या 'COOLIE' में कैमियो को लेकर पछता रहे हैं आमिर खान? सामने आया सच!
सोशल मीडिया पर आमिर खान को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म ‘कुली’ में कैमियो को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया है। वायरल हो रहे बयान में कहा गया कि आमिर को अपने किरदार का मतलब ही समझ नहीं आया। हालांकि फैक्ट चेक में सामने आया है कि आमिर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म ‘कुली’ को लेकर काफी चर्चा रही। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत ने लीड रोल निभाया, जबकि आमिर खान ने एक कैमियो किरदार में दर्शकों को चौंकाया। यह पहली बार था जब ये दो बड़े सितारे एक ही फिल्म में नजर आए।
Will be crazy to watch #AamirKhan in #Coolie. With Lokesh’s Conviction and Anirudh’s BGM—— It’s gonna be a mass feast! ???????????? pic.twitter.com/IXXfIlOPR5
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) May 13, 2025
यह भी पढ़ें- 'रागिनी MMS' फेम करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से कूदी, अस्पताल में भर्ती
हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि आमिर खान ने ‘कुली’ में अपनी भूमिका को "सबसे बड़ी गलती" बताया है। तो चलिए इन दावों की क्या सच्चाई है हम आपको बताते है।
सोशल मीडिया पर चल रहे दावों की क्या है सच्चाई?
कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि आमिर ने खुद कहा, "मैंने यह कैमियो सिर्फ रजनी सर के लिए किया था। सच कहूं तो मुझे अब तक समझ नहीं आया कि मेरे किरदार का मकसद क्या था। ऐसा लगा कि मैं बस आया, दो लाइनें बोलीं और चला गया।"
Post credit
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) September 12, 2025
Not sure if this is true or nothttps://t.co/hTr5FY7VCH pic.twitter.com/UaApINO1GT
#AamirKhan In a Recent Interview -Coolie Was a Big Mistake!!!
— Cinema Saar (@Reviews_Twee1t) September 12, 2025
That's Genuine from AK.
That's how you accept and move on.
Loki need to learn.#Coolie pic.twitter.com/SdGt2c5EMU
यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा को MNS की चेतावनी! बॉम्बे नहीं, मुंबई कहो या आंदोलन झेलो
हालांकि, फैक्ट चेक में यह बात साफ हो गई है कि आमिर खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। न तो किसी इंटरव्यू में, और न ही किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 'कुली' को लेकर कोई कोई नेगेटिव बयान दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ‘कुली’ की परफॉर्मेंस?
अगर बात करें फिल्म के कलेक्शन की, तो भारत में ‘कुली’ ने 336.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 514.65 करोड़ रुपये रहा।
फिल्म का बजट लगभग 375 करोड़ रुपये बताया गया था, इसलिए वर्ल्डवाइड लेवल पर इसे लगभग कामयाब माना जा सकता है, हालांकि भारत में ये उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई।