शेयर बाजार 15 सितंबर को गिरावट के साथ खुला, HDFC बैंक के शेयर टूटे

15 सितंबर को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 20 अंक नीचे रहे। रिलायंस, HDFC बैंक, टाटा स्टील जैसे शेयर्स में गिरावट, जबकि ITC और एक्सिस बैंक में तेजी दिखी।

शेयर बाजार 15 सितंबर को गिरावट के साथ खुला, HDFC बैंक के शेयर टूटे
GOOGLE

15 सितंबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स में करीब 50 अंक की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी 20 अंक गिरा। कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ सेंसेक्स  81,800 पर ट्रेड कर रहा हैं जबकि निफ्टी 25,050 पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट खुलने के साथ बाजार का हाल सपाट रहा. 

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर्स में गिरवाट हुई जबकि 12 में हलकी तेजी देखी गई. रिलायंस, HDFC बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, FMCG और एनर्जी शेयर्स में गिरावट हुई है. ITC एक्सिस बैंक के शेयर्स में तेजी हैं.