परेश रावल बोले- घुटने की चोट के लिए पिया पेशाब
अभिनेता परेश रावल ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्होंने घुटने की चोट ठीक करने के लिए अपना पेशाब पिया और इससे उन्हें फ़ायदा हुआ। क्या पेशाब पीने से ठीक होती है बीमारी? परेश रावल के दावे पर मचा बवालअब तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो साबित करे कि पेशाब पीने से बीमारियाँ ठीक होती हैं।

खुद का पेशाब पीने से हो सकती है बीमारी छूमंतर?
यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह कहना है भारतीय अभिनेता परेश रावल का। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर परेश रावल का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जहां वो यह कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने अपने घुटने की चोट को ठीक करने के लिए अपना पेशाब पिया था और इससे उन्हें बहुत फ़ायदा भी हुआ था। यह वीडियो 'इंडिया टुडे' ग्रुप का है, जहां एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ऐसा कहते दिखे।
हालांकि परेश रावल पहले ऐसे शख़्स नहीं हैं, जिन्होंने पेशाब पीने की बात कही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने भी एक बार अपना मूत्र पीने का ज़िक्र किया था। इंडिया टुडे को दिए इस इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने मोरारजी देसाई का भी ज़िक्र किया।
लेकिन सवाल है कि क्या सच में खुद का पेशाब पीना शरीर के लिए फ़ायदेमंद है?
यह सवाल कई बार सुनने को मिलता है कि क्या खुद का पेशाब पीना चाहिए या नहीं। कुछ लोग मानते हैं कि हाँ, पीना चाहिए जबकि कुछ कहते हैं कि नहीं पीना चाहिए। लेकिन सवाल यह है कि सही क्या है? चलिए समझते हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि यूरिन हमारे शरीर का वेस्ट मैटेरियल है। वेस्ट मैटेरियल इस्तेमाल के लिए नहीं होता, इसलिए तो यह बॉडी से बाहर निकलता है। अब वेस्ट मैटेरियल को पीएंगे तो फ़ायदा कैसे हो सकता है? इसे पीने से फ़ायदा नहीं, बल्कि हमारे शरीर और स्वास्थ्य को नुक़सान ही होगा।
डॉक्टर्स के अनुसार, पेशाब शरीर का अपशिष्ट है। पेशाब में यूरिया, टॉक्सिन्स, और अन्य बेकार तत्व होते हैं जिन्हें शरीर बाहर निकालता है। इसे वापस पीना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं
डॉक्टर्स का कहना है कि अब तक इस तथ्य का कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है जो यह साबित करे कि मूत्र पीने से स्वास्थ्य को कोई लाभ होता है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि पेशाब का सेवन हमारे शरीर से बीमारी को ठीक करता है। ऐसे में अपने शरीर पर इस तरह के प्रयोग करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।