T20 Asia Cup 2025 पाकिस्तान और भारत के बीच टूट सकता है रिकॉर्ड
4 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं

14 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं. साल 1984 में एशिया कप का आगाज हुआ था. इसके बाद से अब तक 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. अब तक इंडिया आठ बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. जबकि तीन बार वो उप विजेता रही है. पाकिस्तान केवल दो बार ही इस खिताब को जीत पाया है, जबकि तीन बार उप विजेता रहा है. इस दौरान दोनों टीमों को लेकर एक हैरान करने वाली बात सामने आई हैं. ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में कभी भी वो मुकाबला नहीं खेल पाईं हैं, जिसका हर फैंस को इंतजार होता है. क्या इस बार ये दोनों टीमें इस इतिहास को बदल पाएंगी?
फाइनल में कभी नहीं भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान
17 वीं बार एशिया कप खेला जा रहा है. अब तक भारत और पाकिस्तान एक एक बार इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट कर चुकी हैं. लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि एशिया कप में दोनों टीमें कभी भी एक दूसरे के खिलाफ फाइनल नहीं खेली हैं. टीम इंडिया 15 में से 8 बार (1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023) इस खिताब को अपने नाम किया है. जबकि तीन बार उसे फाइनल में हार का मुह देखना पड़ा है.
पाकिस्तान अब तक केवल दो बार ही इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना है. टीम ने साल 2000 में श्रीलंका और 2012 में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान पाकिस्तान की टीम तीन बार उप विजेता रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ कभी नहीं खेले हैं. पिछले 10 सालों में इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.
पिछले 10 सालों में भारत का पलड़ा भारी
पिछले 10 साल में भारत का पलड़ा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है. इस दौरान 7 मुकाबलों में से पाकिस्तान केवल एक मैच ही जीत पाया है, जबकि 5 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे. एक मैच रद्द हो गया था. एशिया कप के T20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए हैं. इसमें से दो में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में पाकिस्तान ने सफलता पाई है.
T20 एशिया कप में साल 2016 में मीरपुर में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं. इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. साल 2022 में दोनों के बीच दुबई में दो T20I खेले गए थे. पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता था. पिछले 10 साल में ये पाकिस्तान की टीम इंडिया पर एकमात्र जीत भी थी. एशिया कप में दोनों टीमें अब तक 18 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. पाकिस्तान को 6 मुकाबलों में सफलता मिली है. दो मैच रद्द हुए थे.