T2O एशिया कप में बिना स्पांन्सर के उतरेगी टीम इंडिया, ड्रीम 11 ने 6 महिने पहले क्यों किया करार खत्म
T20 एशिया कप इंडिया टीम बिना जर्सी के उतरेगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया

T20 एशिया कप इंडिया टीम बिना जर्सी के उतरेगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया. जिससे ये खुलासा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नई जर्सी में कोई भी स्पॉन्सर का नाम नहीं है.
इंडियन जर्सी के राइट साइड BCCI का लोगो है. जबकि लेफ्ट साइड DP वर्ल्ड एशिया कप 2025 लिखा हुआ है. DP वर्ल्ड एशिया कप 2025 का स्पॉन्सर है. इसके अलावा जर्सी पर केवल इंडिया का नाम लिखा हुआ है.
22 अगस्त को सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट-2025 लागू करने के बाद ड्रीम-11 ने BCCI के साथ करार खत्म किया था. इसके बाद BCCI ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किया था. टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. स्पॉन्सरशिप की बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर तय की गई है. वहीं, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है.
View this post on Instagram
ड्रीम 11 और BCCI के बीच करार हुआ खत्म
ड्रीम 11 और BCCI के बीच डिल खत्म हो गई है. साल 2023 में ड्रीम 11 जर्सी स्पॉन्सर बनी थी. लेकिन समय से तीन पहले की ड्रीम 11 ने करार को रद्द कर दिया. केंन्द सरकार ने अगस्त महीने में ऑनलाइन गेंमिग ऐप जो पैसों की लेन देन करने वाले ऐप्स को बैन कर दिया गया है. इसके बाद ड्रीम 11 को बड़ा झटका लगा. फिलहाल BCCI नए जर्सी स्पॉन्सरशिप की तलाश में है.