भोपाल में स्वदेशी मेला का शुभारंभ, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन

भोपाल के हाट बाजार में चार दिवसीय स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया गया. इस दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.

भोपाल में स्वदेशी मेला का शुभारंभ, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन

भोपाल के हाट बाजार में चार दिवसीय स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया गया. इस दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे. 

कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयास से मध्य प्रदेश के हर जिले में उद्योग केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी अभियान के तहत गांव की बहनों को उनके हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा है. मेले में पापड़, मिठाई, लक्ष्मी माता की प्रतिमा, अगरबत्ती, मोमबत्ती और एलईडी टीवी जैसे उत्पाद गांव की महिलाओं द्वारा बनाए गए हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की परंपरा को स्थापित करना बेहद जरूरी है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी और ग्रामीण उद्योगों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में जुलाहों और ग्रामीणों कारीगरों के विरुद्ध अन्याय हुआ, लेकिन आज हम अपने स्वाभिमान को पुन: स्थापित कर रहे हैं. 

 उद्यमियों को अपनी कला और उत्पाद प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है। उन्होंने दशहरा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने का भी जिक्र करते हुए देशभक्ति और स्वदेशी भावना को एक साथ जोड़ने पर जोर दिया. स्वदेशी मेले का आयोजन हुजूर विधानसभा की 40 सोसाइटियों के सहयोग से किया गया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद करेगा।