चित्रकूट विधायक के सामने किसान की पिटाई का वीडियो वायरल, खाद न मिलने पर मांगी मदद तो बरसे लात-घूंसे
मध्य प्रदेश के चित्रकूट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान खाद की समस्या को लेकर अपनी व्यथा विधायक से सुनाना उस पर भारी पड़ गया.

Chitrakoot News: मध्य प्रदेश के चित्रकूट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान खाद की समस्या को लेकर अपनी व्यथा विधायक से सुनाना उस पर भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान को विधायक के सामने ही बेरहमी से पीटा जा रहा है.
यह घटना चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार के गृहग्राम हिनौता की बताई जा रही है. पीड़ित किसान रामलखन पटेल ने दावा किया है कि वह कई दिनों से खाद के लिए लाइन में लग रहा था, लेकिन उसे खाद नहीं मिल रही थी। आखिरकार, वह अपनी समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचा. इसी दौरान विधायक के नाती अंकुश सिंह गहरवार ने अपना आपा खोते हुए किसान से मारपीट शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की यह घटना 6 सितंबर की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में काफी रोष है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक की मौजूदगी में ही किसान को लात- घंसे मारे जा रहे हैं. और मौके पर मौजूद लोग दर्शक बने देख रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत है और किसान काफी दिनों से परेशान हैं. ऐसे में जब एक किसान अपनी समस्या लेकर जनप्रतिनिधि के पास गया, तो उसके साथ हुई मारपीट से आक्रोश और बढ़ गया है. अब तक इस मामले में विधायक या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहे हैं.