रणबीर-दीपिका को लेकर नीतू कपूर ने किए चौकाने वाले खुलासे! मेरा बेटा..
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता एक समय बॉलीवुड की सबसे फेमस लव स्टोरी थी, नीतू कपूर ने भी इस रिश्ते को लेकर अपनी राय दी थी और बताया कि उस दौर में रणबीर वैसा नहीं था जैसा उसे होना चाहिए था। यह रिश्ता खत्म होना तय था।

बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक रहे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता जितना खूबसूरत था, उतना ही दर्दनाक इसका ब्रेकअप भी रहा। एक समय था जब दोनों इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल थे, लेकिन कुछ वजहों से ये रिश्ता कड़वाहट के साथ टूट गया।
View this post on Instagram
नीतू कपूर को पसंद नहीं थीं दीपिका?
रणबीर की मां, नीतू कपूर ने भी इस रिश्ते को लेकर अपनी राय एक पुराने इंटरव्यू में रखी थी। उन्होंने कहा था कि जब उनका बेटा दीपिका को डेट कर रहा था, तब वह वैसा नहीं था जैसा वो उसे देखना चाहती थीं।
View this post on Instagram
नीतू के मुताबिक, "मुझे नहीं लगता कि रणबीर की ज़िंदगी में बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स रही हैं। दीपिका शायद उसकी पहली सीरियस गर्लफ्रेंड थी। पर जब कोई रिश्ता आपको खुद को खोने पर मजबूर कर दे, तो बेहतर है कि उस रिश्ते से बाहर आ जाया जाए।"
दीपिका का खुलासा – "मैंने रंगे हाथों पकड़ा"
वहीं दीपिका पादुकोण भी इस रिश्ते को लेकर पहले ही कई खुलासे कर चुकी हैं। कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रणबीर ने उन्हें कई बार धोखा दिया।
View this post on Instagram
दीपिका ने कहा था, "अगर कोई मुझे बार-बार धोखा दे, तो फिर रिश्ते का मतलब ही क्या है? मैं इतनी भोली थी कि उसे दूसरा मौका दे दिया, जब उसने माफी मांगी। जबकि मेरे करीबियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वह अब भी सुधरा नहीं है। लेकिन फिर एक दिन मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।"
"अब वो चैप्टर खत्म हो चुका है" - दीपिका
Classic!! Ranbir kapoor gets dragged his pr and fans will try to turn things on his x girlfriends, she literally said forget Physical infidelity she won't put up with emotional one PERIOD https://t.co/2aNW7mABUR pic.twitter.com/yy7B3KqkKU
— , (@mastanified) July 31, 2024
दीपिका ने आगे कहा, "इससे उबरने में समय जरूर लगा, लेकिन एक बार जब मैंने फैसला कर लिया, तब पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब वो चैप्टर मेरी जिंदगी से खत्म हो चुका है।"