Mitchell Starc का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास, दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. 35 साल के स्टार्क ने ये फैसला टेस्ट और 2027 में में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. 35 साल के स्टार्क ने ये फैसला टेस्ट और 2027 में में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए लिया है. मिचेल ने आखिरी टी-20 मैच 2024 में वर्ल्ड कप में खेला था.
Test cricket is and has always been my highest priority,
— Mitch Starc (@mstarc56) September 2, 2025
I have loved every minute of every T20 game I have played for Australia, particularly the 2021 World Cup, not just because we won but the incredible group and the fun along the way. pic.twitter.com/sGe8l4upQm
एशेज और 2027 वर्ल्ड कप पर करेंगे फोकस
मिचेल स्टार्क ने एक बयान में कहा. 'टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच का मजा लिया है. खासकर 2021 वर्ल्ड कप का. ये बात इसलिए नहीं है कि हमने ट्रॉफी जीती थी बल्कि वो टीम और टूर्नामेंट अलग था. आने वाले भारतीय टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए फ्रेशनेस, फिटनेस और बेस्ट प्रदर्शन बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है. यह गेंदबाजी यूनिट को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने का समय भी देता है.'
दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मिचेल स्टार्क ने 2012 से 2024 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 20 ओवर के फॉर्मेट में 65 मैच खेले और 79 बल्लेबाजों को आउट किया. वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. केवल स्पिनर एडम जम्पा ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जिन्होंने 2021 टी20 विश्व कप विजेता टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (4 विकेट) रहा. स्टार्क 2021 में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं.
AUS ने NZ के खिलाफ T20 सीरीज का किया ऐलान
मिचेल स्टार्क के संन्यास की घोषणा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. इस दौरे पर कैमरन ग्रीन नहीं होंगे, क्योंकि वो शेफील्ड शील्ड के पहले राउंड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे.
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025