ग्वालियर में युवक ने दिनदहाड़े लड़की को गोलियों से भूना

ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े एक लड़की को गोलियों से भून दिया. घटना रूप सिंह स्टेडियम के सामने की है. यहां बदमाश ने लड़की को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

ग्वालियर में युवक ने दिनदहाड़े लड़की को गोलियों से भूना

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े वारदात हुई है, जहां रूप सिंह स्टेडियम के पास नगर निगम मुख्यालय से 100 मीटर दूर एक सनकी ने एक लड़की को दिनदहाड़े गोली मार दी। उसने लड़की के चेहरे पर तकरीबन 5 से 6 राउंड फायर किए, जहां पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सनकी को काबू किया।

पीड़िता को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस और बल का प्रयोग कर सनकी युवक को पकड़ कर मेडिकल के लिए भेजा है।