IAS Transfer in MP: 20 IAS अधिकारियों के तबादले, गढ़पाले बने सचिव ऊर्जा, वंदना वैद्य MD वित्त निगम
मध्य प्रदेश सरकार ने नगरीय प्रशासन को अधिक सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए युवा IAS अधिकारियों को प्रदेश के प्रमुख नगरीय निकायों में पदस्थ किया है.

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें प्रमुख रूप से नगरीय निकायों और विभागीय पदों पर बदलाव किए गए हैं.
विशेष गढ़पाले (IAS, 2008 बैच) को ऊर्जा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है.
वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम, इंदौर में प्रबंध संचालक बनाया गया है.
तपस्या परिहार को कटनी नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
दलीप कुमार होंगे देवास नगर निगम के कमिश्नर.
अनिल भाना को रतलाम नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है.
यहां देखिए पूरी तबादला सूची