17 सितंबर को PM मोदी का MP दौरा, इंदौर में सिलावट और बदनावर में विजयवर्गीय करेंगे अगवानी
अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इंदौर के रास्ते धार जाएंगे. पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को जिम्मेदारी मिली है। जबकि धार के बदनावर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदारी मिली है.

अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इंदौर के रास्ते धार जाएंगे. पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को जिम्मेदारी मिली है। जबकि धार के बदनावर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदारी मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदनावर में देश के पहले पीएम मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने बीते दिन पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 20 एकड़ क्षेत्र में वाटर प्रूफ डोम में 1 लाख लोगों की सभा होगी, जबकि 15 हेक्टेयर क्षेत्र में 1500 बसों और 5000 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए 6 हेलिपैड तैयार किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां मौके पर तैनात हैं और ड्रोन निगरानी की भी व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर यहां से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।