भैंसोला में पीएम मित्र पार्क: मध्यप्रदेश को मिलेगा टेक्सटाइल क्षेत्र का बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार में बनने वाले विश्वस्तरीय "पीएम मित्र पार्क" का भूमिपूजन करेंगे. इस पार्क से 3 लाख लोगों को रोजगार और 6 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है.

भैंसोला में पीएम मित्र पार्क: मध्यप्रदेश को मिलेगा टेक्सटाइल क्षेत्र का बड़ा तोहफा
GOOGLE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार में "पीएम मित्र पार्क" प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के लिए आने वाले हैं. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस ये पार्क धार के भैंसोला में बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक देश की 114 अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों से ₹27,109 करोड़ निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं. उम्मीद है की इस पार्क से 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और 6 लाख किसानों को इससे सीधा फायदा होगा.

क्या हैं पीएम मित्र पार्क? 

PM Mitra Park (PM Mega Integrated Textile Region and Apparel) की शुरआत भारत सरकार ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और एक ही जगह पर कपड़े से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए की हैं. केंद्र सरकार ने 2027-28 तक 7 ऐसे पार्क बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए सरकार 4,445 करोड़ रुपए खर्च करेगी. देश में तमिलनाडु के विरुद्धनगर, तेलंगाना के वारंगल, गुजरात के नवसारी, कर्नाटक के कलबुर्गी, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के अमरावती और मध्यप्रदेश के भैंसोला में बनाया जाएगा. 

मध्यप्रदेश के भैंसोला में बनेगा पीएम मित्र पार्क

भैंसोला में बनने वाला ये पार्क 2,158 एकड़ में विकसित किया जाएगा. इसमें फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और विदेश तक की प्रक्रिया एक ही जगह पर होंगी. इस पार्क में एक ही जगह पर कई बड़े और छोटे उद्योगों के लिए जगह विकसित की जाएगी. इसके अलावा पार्क में कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे प्लग एंड प्ले यूनिट्स की सुविधा, लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस, पार्किंग एरिया, मजदूरों और कर्मचारियों के लिए 3500 बेड का हॉस्टल, डॉरमैट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, पेट्रोल पंप आदि. अनुमान है की इस पार्क में प्रतिदिन 150 मेगावाट बिजली की खपत होगी जिसमें 10 मेगावाट सोलर पैनल की मदद से आपूर्ति की जाएगी. उद्योगों से निकलने वाले दूषित पानी का 24 घंटे के अदंर ट्रीटमेंट किया जाएगा जिसका इस्तेमाल पार्क की सफाई और पौधों के लिए किया जाएगा. 

मध्यप्रदेश, देश के कुल कपास उत्पादन का लगभग 40% हिस्सा कपास उत्पादन करता है. मालवा क्षेत्र के जिले, जैसे इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन और खंडवा, कपास के मुख्य के मुख्य उत्पादन क्षेत्र हैं. इस पार्क के बनने के बाद राज्य के कपास उद्योगों का विकास होगा और राज्य वस्त्र उद्योग में आगे बढ़ेगा.

 ₹20,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

धार जिले के भैंसोला में बनने वाले इस पार्क में अब तक देश की 114 बड़ी कपड़ा कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया हैं. जिनमें से 91 कंपनियों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं, और सरकार ने उन्हें 1,294 एकड़ से ज्यादा जमीन देने का फैसला भी कर लिया हैं. इन कंपनियों से लगभग ₹20,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की सम्भावना हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की इस पार्क से राज्य के 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य के किसानों और कपास उत्पादकों को भी फायदा होगा. उन्होंने ये भी कहा की यह पार्क राज्य के लोगों में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा. 

जन्मदिन पर मोदी का MP दौरा 

17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के अवसर पर वो मध्यप्रदेश को "पीएम मित्र पार्क" का तोहफा देने जा रहे हैं. मोहन सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में अब तक पीएम मोदी 7 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं और यह उनका 8वां दौरा होने वाला हैं. इससे पहले 31 मई 2025 को पीएम भोपाल में आयोजित नारी सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे.