Bigg Boss19: तान्या मित्तल की 'संस्कारी इमेज' पर उठे सवाल, ब्लाउज वीडियो वायरल
बिग बॉस 19 में स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर के रूप में आई तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। खुद को संस्कारी और पारंपरिक बताने वाली तान्या का पुराना ब्लाउज़ पहनते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिसने उनकी इमेज पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है और इस बार शो में कई चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक्टर्स ने एंट्री ली है। इन्हीं में से एक नाम है तान्या मित्तल का, जिन्हें शो में एक स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर के तौर पर पेश किया गया है। लेकिन शो में कदम रखते ही तान्या चर्चा से ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं।
Tanya Mittal claims she succeeded without wearing revealing clothes, sticking to traditional outfits. Funny how every second video on her public Instagram looks completely different! ???? pic.twitter.com/roCkrTA3wI
— Mikku ???? (@effucktivehumor) August 27, 2025
तान्या शो में खुद को एक संस्कारी, शरीफ और ट्रेडिशनल सोच रखने वाली लड़की के रूप में दिखा रही हैं। वो बार-बार यह कहती नजर आ रही हैं कि वो छोटे शहर से आती हैं, साड़ी पहनना पसंद करती हैं और बाहर ज्यादा नहीं निकलतीं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसने उनके इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक वायरल वीडियो में तान्या कैमरे के सामने ब्लाउज़ पहनती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो खुद उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया था। अब यह वीडियो उनके संस्कारी बयानात के उलट माना जा रहा है, और यूज़र्स कह रहे हैं, "अगर ये शराफत है तो फिर असंस्कारी क्या होता है?"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- ये शो उनके लिए नहीं! अमाल की Bigg Boss एंट्री पर भाई अरमान का रिएक्शन
तान्या की एंट्री भले ही "स्पिरिचुअल" अंदाज़ में हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल वो कॉन्ट्रोवर्सी की सेंटर बन चुकी हैं। इस को लेकर तान्या मित्तल जो जमकर हेट कमेंट्स आ रहे हैं और यूज़र्स तान्या की तमाम बातों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं
सब मुझे बॉस बुलाते हैं: तान्या
इतना ही नहीं, तान्या का एक और बयान सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स का कारण बन गया है। शो में वह कहती नजर आईं – "मेरे घर में सब मुझे बॉस बुलाते हैं... मेरा भाई भी मुझे बॉस बुलाता है।"
#TanyaMittal wants to be addressed as Boss in #BiggBoss19 pic.twitter.com/wMxQnh02t3
— Khabri ???? (@real_khabri_1) August 26, 2025
यह भी पढ़ें- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी की सगाई, रोमांटिक तस्वीरों से किया ऐलान
खुद को राजा कहती हैं तान्या
तान्या मित्तल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कंटेस्टेंट ज़ीशान से बातचीत के दौरान कहती हैं – "मेरा कोई दोस्त नहीं था।" इस पर ज़ीशान पूछते हैं – "फिर आपने बिजनेस कैसे किया?" जवाब में तान्या खुद को "राजा" कहती नजर आती हैं।
उनकी इस लाइन पर यूज़र्स ने तगड़ा रिएक्शन दिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए लिखा – "अनन्या पांडे की स्ट्रगल स्टोरी इससे बेहतर है!"
Apne jhooth ke bune jaal mei
— ????ʟᴜɢɢᴇʀ ⁰⁵ (@sluggerr05) August 26, 2025
maidam khud hi phass gayi ????#BiggBoss19 #BB19 #TanyaMittal pic.twitter.com/LrULZlive2
बॉडीगार्ड रखना मेरी आदत है...
शो में तान्या हर बात में अपना एटीट्यूड फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनका कहना है की बॉडीगार्ड्स रखना हमें अच्छा लगता है, बाकि लोगों के लिए ये अलग हो सकता है हमारे लिए ये सब नार्मल है, तान्या की इस बात पर एक यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए उनका वीडियो बनाकर उस पर गाना लगाया — "चरस गांजा मेरे को प्यारा..."
Urvashi Rautela 2.0 in making #TanyaMittalpic.twitter.com/SG3BimN1xB
— Bollywood Lite (@BollyLit) August 26, 2025
लोग कमेंट कर रहे हैं:"ये कौन सा नशा करती है?" तान्या की ऐसी हाई-फाई बातें और ओवर कॉन्फिडेंस सोशल मीडिया पर उनकी "फेक क्लास" और "नकली रॉयलटी" पर सवाल खड़े कर रहे हैं।