इंजीनियर्स डे पर रीवा को मिला नया SP, शैलेंद्र सिंह चौहान ने संभाला पदभार
पूर्व में इंजीनियर रह चुके IPS अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने रीवा में कानून व्यवस्था सुधारने और साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

15 सितम्बर, इंजीनियर्स डे के मौके पर रीवा को नए पुलिस अधीक्षक मिले. SP शैलेंद्र सिंह चौहान अब रीवा के नए पुलिस अधीक्षक होंगे. इससे पहले SP शैलेंद्र सिंह मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP के पद पर काम कर चुके हैं. मीडिया को इंटरव्यू देने के दौरान उन्होंने बताया की SP होने से पहले वो एक इंजीनियर थे. बतौर इंजीनियर वो अमेरिका में सेवाएं दे चुके हैं.
उन्होंने कहा कि रीवा में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण जिले में जो अपराध होते हैं उनमें भी रोकथाम लगाई जाएगी, साथ ही साइबर संबंधी अपराधों को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे और जल्द ही रीवा में नए नवाचार भी देखने को मिलेंगे.