शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
15 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जहां सेंसेक्स 119 अंक और निफ्टी 45 अंक लुढ़ककर बंद हुए।

Share Market Update: सोमवार, 15 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 119 अंक गिरकर 81,786 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 45 अंक के साथ 25,069 पर बंद हुआ.
The BSE Sensex figure for 15 Sep, 2025 10:30 AM is 81,785.74
— Sensex India (@bse_sensex) September 15, 2025
कारोबारी सत्र में दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ खुले थे. आज सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट हुईं. निफ्टी के टॉप शेयर्स में जियो फाइनेंशियल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इटरनल और एलएंडटी रहे और लॉस वाले शेयर्स में श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स रहें.
आज रियल्टी में 2.41% की बढ़त हुई साथ ही बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% बढ़ा.ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं PSU बैंक और मेटल में भी तेजी देखी गई.
ये ये भी पढ़ें: शेयर बाजार 15 सितंबर को गिरावट के साथ खुला, HDFC बैंक के शेयर टूटे