61 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सुपर कॉरिडोर टिगरिया बादशाह रोड के बीच अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सप्लाई करने आने वाला है.

61 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सुपर कॉरिडोर टिगरिया बादशाह रोड के बीच अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सप्लाई करने आने वाला है. मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पूछताछ की, तलाशी ली गई. जिसने अपना नाम समीर शाह बताया. जिससे पास से 12 लाख रुपए कीमत की करीब 61 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती जब्त की गई है. 

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपए कमाने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बेचता था. आरोपी के कब्जे से 61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है. आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 159/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.