JIO FRAMES: स्मार्ट ग्लासेस जो फोटो, कॉल और वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं
जियो ने अपनी 48वीं जनरल मीटिंग में एआई-पावर्ड स्मार्ट ग्लास जियो फ्रेम्स लॉन्च किया। यह स्मार्ट ग्लास मल्टीपल इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आता है।

29 अगस्त को जियो ने अपने एनुअल जनरल मीटिंग में कई प्रोडक्ट्स लांच किए। जिनमें जियो का जियोफ्रेम्स सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं. हर साल जियो एनुअल जनरल मीटिंग रखता है जिसमे कंपनी अपने नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लांच करती हैं. इस साल जियो की 48वीं जनरल मीटिंग थी.
AI-पावर्ड हैं जियोफ्रेम
जियोफ्रेम्स एक स्मार्ट ग्लास है जो की AI-पावर्ड हैं. ये ग्लास AI से चलता है. इसे इस्तेमाल करना बोहोत आसान है आपको सिर्फ ग्लास पहनना है फिर 'हाय जियो' बोलना हैं. जिससे ये ग्लास ओन हो जाएगा। जिसके बाद आप ग्लास को बोल कर इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं. अगर आप ग्लास को बोलेंगे की फोटो क्लिक करो तो ग्लास फोट क्लिक करेगा, आप बोलेंगे कॉल करो तो ये आटोमेटिक कॉल भी करेगा। इसमें आप वीडियोस भी रिकॉर्ड कर सकते है. इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स दिए गए है. इस ग्लास की स्पेशल बात यह है की ये ग्लास हर भाषा को समझ सकता है. इसे मल्टीपल इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट के साथ बनाया गया है ताकि कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके.
#Reliance Industries AGM 2025 witnessed the unveiling of three new technology products under the #Jio brand, announced by #AkashAmbani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Limited (#RJIL).
— Business Today (@business_today) August 29, 2025
➡️ At the AGM, Akash Ambani introduced JioFrames, calling it an AI-powered wearable… pic.twitter.com/yo5qCNdeJd
इस ग्लास में हाई-क्वालिटी में आप फोटो-वीडियो ले सकते हैं, जो जियो AI क्लाउड में ऑटो सेव होते हैं। इसमें लाइव स्ट्रीमिंग भी होता है. कॉल और म्यूजिक के लिए भी ऑप्शनस दिए गए है. इसमें ट्रांसलेशन की भी सुविधा दी गई है. इस तरह इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए है जो आपके लिए हेल्पफूल होंगे।