मदर डेयरी का टेट्रा पैक हुआ सस्ता, घी, बटर,आइसक्रीम के दाम भी किए कम!

मदर डेयरी ने दूध समेत कई प्रोडक्ट्स के दाम कम किए हैं. नई कीमतें 22 सितम्बर से लागू होंगी, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

मदर डेयरी का टेट्रा पैक हुआ सस्ता, घी, बटर,आइसक्रीम के दाम भी किए कम!
GOOGLE

नए GST रिफॉर्म्स के बाद 16 सितम्बर को मदर डेयरी ने अपने डेरी प्रोडक्ट्स के दामों को कम करने का फैसला लिया हैं. कंपनी ने प्रति लीटर दूध के पैकेट पर 2 रुपए कम करने का ऐलान किया हैं. इसके साथ ही कंपनी कई प्रोसेस्ड फूड्स और वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे पनीर, घी, बटर, आइसक्रीम के दामों में भी कटौती करने वाली हैं. हालांकि ये नए रेट 22 सितम्बर से लागू किए जाएंगे.

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी 2.0 का ऐलान किया था जिसके बाद से GST स्लैब्स में कई बदलाव किए गए. पहले UHT दूध पर जहां 5% GST लगता था वहीं अब इसे घटाकर 0% कर दिया गया है. साथ ही पनीर, घी, बटर, चीज, मिल्कशेक और आइसक्रीम जैसी चीजों पर जहां 12–18% GST लगता था उनपर अब सिर्फ 5% GST लगेगा.

GST 2.0 रिफॉर्म्स, 22 सितम्बर से लागू हो जाएंगे जिससे कई रोजमर्रा की चीजों में आम आदमी को राहत मिलेगी। इसी को लेकर मदर डेयरी ने भी डेयरी प्रोडक्ट्स और मिल्क के रेट में कमी कर दी है.