'नो हैंडशेक’ को अपनी बेइज्जती मान रही पाकिस्तान, ACC से की शिकायत

Asia Cup 2025  में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है. हार के बाद भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे सूर्यकुमार यादव अपनी टीम को लेकर ड्रेसिंग रूम में चले गए.

'नो हैंडशेक’ को अपनी बेइज्जती मान रही पाकिस्तान, ACC से की शिकायत
google

Asia Cup 2025  में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है. हार के बाद भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे सूर्य कुमार यादव अपनी टीम को लेकर ड्रेसिंग रूम में चले गए. अब इस बेइज्जती को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है. और ACC (ऐशियन क्रिकेट काउंसिल) में ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराई है. पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. और PCB ने इसकी पुष्ट‍ि करते हुए ऑफि‍श‍ियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है.    

मैच रेफरी ने टॉस के वक्त सलमान आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. लेकिन, मैच खत्म होने के बाद के लिए ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था. फिर भी इंडियन टीम हैंडशेक के लिए नहीं आई. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने टीम इंडिया के खिलाफ ऑफि‍श‍ियल विरोध दर्ज कराया है. टीम इंडिया का ये व्यवहार खेल भावना के खिलाफ है.

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में विरोध में नहीं आए थे आगा 

PCB ने इसके साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया के इसी रुख के कारण पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे. PCB ने इसे लेकर जारी स्टेटमेंट में कहा,

सलमान अली आगा ने भारतीय टीम के व्यवहार के विरोध में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया.

पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने भी मैच के बाद इंडियन टीम के इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने इसे लेकर पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,

जाहिर है, हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया. हम वहां हाथ मिलाने गए थे, लेकिन वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे.

माइक हेसन ने आगे कहा,

यह मैच के खत्म होने का एक निराशाजनक तरीका था. हम अपने प्रदर्शन से निराश थे, लेकिन फिर भी हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.

क्यों बौखलाई है पाकिस्तानी टीम?

दरअसल, ये पूरा ड्रामा तब शुरू हुआ, जब सूर्यकुमार यादव ने विनिंग सिक्स लगाया. सूर्या और शिवम दुबे इसके बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. दोनों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. पहले तो लगा कि पाकिस्तानी टीम भी हाथ मिलाने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. हालांकि, फिर पाकिस्तान की पूरी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास आकर खड़ी हो गई. इसमें कप्तान आगा और कोच माइक हेसन भी शामिल थे. लेकिन, टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने दरवाज़ा बंद कर दिया. इसके बाद, बौखलाई पाकिस्तानी टीम अपना सा मुंह लेकर अपने डगआउट की ओर चली गई.