वॉर 2 देख जनता ने पकड़ा माथा, जानिए दर्शकों का रिएक्शन

YRF Spy Universe की अवेटेड फिल्म वॉर 2 सीनेमाघरों में आ चुकी है. दर्शकों के बीच ट्रोल हो रही वॉर 2

वॉर 2 देख जनता ने पकड़ा माथा, जानिए दर्शकों का रिएक्शन

YRF Spy Universe की अवेटेड फिल्म वॉर 2 सीनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म में देश के दो बडे़ सुपरस्टार Hritik Roshan  और Junior NTR का जबरदस्त फाइट सीन है. बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है. दर्शक फिल्म को पसंद कम, ट्रोल ज्यादा कर रहे हैं. कम से कम शुरूआती रिएक्शन देखकर तो यही लग रहा है. 

एक सोशल मीडिया युजर्स ने दोनों लीड एक्टर्स की तस्वीर शेयर की. इसमें  ऋतिक-Jr NTR का हाथ पकड़े हवा में गोलियां चला रहे हैं. ये शायद ट्रेलर का सीन है. जहां जूनियर एनटीआर हवाई जहाज के ऊपर लड़ाई कर रहे हैं. फोटो के साथ युजर ने कमेंट जोड़ा. यूजर ने लिखा. 

''अयान (मुखर्जी) को धूम 4 से दूर रहना चाहिए'' 

एक यूजर ने सलमान खान स्टारर ' टाइगर 3' का जिक्र करते हुए लिखा कि 

वॉर 2 इंटरवल: बोर करने वाला, बचकाना और धीमा सीक्वल. 2025 में अयान मुखर्जी बाघ की दहाड़ को बैकग्राउंड म्यूजिक बना रहे हैं. आज मनीष शर्मा और 'टाइगर 3' के लिए इज्जत और बढ़ गई. जूनियर NTR की कास्टिंग गलत थी. ऋतिक रोशन कबीर के स्टाइल और स्वैग में जमे हैं, लेकिन कमजोर लिखावट के कारण उन्हें भी बर्बाद कर दिया गया.”

'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. यशराज बैनर्स की इस फिल्म को 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा इसमें अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकार फिल्म काम कर रहे हैं. इसकी मार्केटिंग पर मेकर्स ने खूब पैसा बहाया. बावजूद इसके फिल्म को अबतक ज्यादातर नेगेटिव रिएक्शन ही मिल रहे हैं. बाकी फिल्म के अंत में स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' को टीज़ किया गया है. फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में बॉबी का किरदार एक बच्ची को अल्फा शब्द का मतलब बता रहा होता है. मुमकिन है कि ये बच्ची आगे जाकर आलिया भट्ट वाला किरदार बनेगी. बाकी अभी कुछ भी पूरी तरह से क्लियर नहीं है.