असम को 19,000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे PM MODI
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के नॉर्थ-ईस्ट दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन यानि आज प्रधानमंत्री 19 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के नॉर्थ-ईस्ट दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन यानि आज प्रधानमंत्री 19 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मोदी दरांग जिले के मंगलदोई और गोलाघाट जिले में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी का दौरा भी करेंगे.
पीएम नुमालीगढ़ में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाले बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 7000 करोड़ रूपए की लागत वाले पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला रखेंगे. दोनों जगहों पर पीएम की जनसभा भी होगी.