ब्रिटेन की सड़कों पर उतरे 1.5 लाख लोग, इस्लाम और इमिग्रेशन को लेकर गहराया विवाद
लंदन में टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें करीब 1.5 लाख लोग शामिल हुए।

शनिवार 13 सितम्बर के दिन लंदन में एक अलग ही विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. लंदन की सड़कों पर 150000 लोग एक साथ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. देखते ही देखते प्रदर्शनकारी देश की संसद (West Minster) के आस पास ब्रिटेन का झंडा लेकर फैल गए. जिसे काबू में करने के लिए पुलिस फोर्स भेजी गई लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. ये प्रदर्शन इमिग्रेशन-विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों पर हमाल भी किया गया. ये पूरा गुस्सा ब्रिटेन के लोगों में अवैध घुसपेठियों इमग्रेशन को लेकर फूटा.
शनिवार को हुए इस प्रदर्शन को ब्रिटेन के इतिहास में हुए अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. इस प्रदर्शन में कई पुलिस अधिकरियों पर हमला किया गया. इस दौरान सड़कों पर इक्कठा लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और संसद को भंग करने की मांग भी की.
THE UK's LARGEST FREE SPEECH FESTIVAL - UNITING THE KINGDOM https://t.co/VjHYVFr422
— Tommy Robinson ???????? (@TRobinsonNewEra) September 13, 2025
कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन?
टॉमी रॉबिन्सन के एक ही बुलावे पर ब्रिटेन के लाखों लोग सड़को पर उनके समर्थन के लिए आ गए. लेकिन टॉमी रॉबिन्सन हैं कौन? 42 साल के टॉमी रॉबिन्सन का असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है. वो ब्रिटेन में कई सालों से इस्लाम की बढ़ती प्रवास समस्या पर नाराजगी जताते आए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने कई साल जेल में बिताए हैं और वो ब्रिटेन में बढ़ती इस्लाम आबादी को रोकने के लिए प्रदर्शन करते रहते है. वो नेता भी रह चुके है लेकिन साल 2023 उन्होंने नेता पद छोड़ एक कार्यकर्ता और ऑनलाइन प्रचारक के रूप में काम करना शुरू किया.
You are the media now https://t.co/ja0FgwzTev
— Elon Musk (@elonmusk) September 13, 2025