कलेक्ट्रेट ऑफिस में शादी, संस्कृति और जमीन से जुड़े IAS दिलीप कुमार यादव होंगे इंदौर नगर निगम कमिश्नर
मध्यप्रदेश कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार यादव को इंदौर नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया है. 8 सितंबर यानि सोमवार को देर रात हुए आईएएस के ट्रांसफर के उनकी नवीन पदस्थापना की गई है. इसके पहले वो कटनी के कलेक्टर थे.
मध्यप्रदेश कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार यादव को इंदौर नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया है. 8 सितंबर यानि सोमवार को देर रात हुए आईएएस के ट्रांसफर के उनकी नवीन पदस्थापना की गई है. इसके पहले वो कटनी के कलेक्टर थे.
राजस्थान से आते हैं दिलीप कुमार
राजस्थान के जयपुर जिले के यादव परिवार में 8 नवंबर 1985 को जन्मे दिलीप कुमार बचपन से शांत और पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहे हैं. उनकी स्कूल एजुकेशन जयपुर में हुई. जब वे एम. फिल कर रहे थे, तभी उन्होंने तय किया कि अब वो सिविल सर्विसेस में जाएंगे. 2014 में दिलीप कुमार का सिलेक्शन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ और वो बने आईएएस अधिकारी. उन्हें नागालैंड कैडर अलॉट हुआ था, लेकिन उन्होंने मध्यप्रदेश कैडर में अपना ट्रांसफर करा लिया.
कलेक्ट्रेट दफ्तर में हुई शादी
आईएएस दिलीप कुमार यादव की पत्नी प्रीति यादव भी आईएएस अधिकारी हैं. वो मध्यप्रदेश कैडर की 2016 बैच से हैं. दोनों ऑफिसर्स ने किसी रिश्तेदार, मेहमान और बैंड बाजे वाले को बुलाए बिना ही 2017 में खंडवा के कलेक्ट्रेट दफ्तर में शादी कर मिसाल पेश की थी. प्रीति यादव अभी जबलपुर नगर निगम की कमिश्नर हैं. शादी के वक्त वो खंडवा में एडीएम थीं.
कहां रहे पदस्थ
दिलीप कुमार यादव को 18 जनवरी 2018 से मई 2018 तक सहायक कलेक्टर, खंडवा के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद वो 22 मई 2018 से जून 2018 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अमरपाटन, जिला सतना के पद पर रहे. 22 जून 2018 से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडोरी के पद पर पदस्थ किया गया. इसके बाद वो मंदसौर कलेक्टर बनाए गए. अप्रैल 2025 में उन्हें कटनी कलेक्टर बनाया गया था. अब वो इंदौर नगर निगम आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं देंगे.