'रागिनी MMS' फेम करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से कूदी, अस्पताल में भर्ती
ChatGPT said: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से कूदने के कारण घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बुधवार 10 सितम्बर को चलती ट्रेन से कूद गई. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटे आई हैं. रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और प्यार का पंचनामा 2 जैसे फिल्मों से लाइम लाइट में आई एक्ट्रेस करिश्मा ने ये जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के थ्रू उन्होंने लिखा-
"कल मैं चर्चगेट शूट पर जा रही थी और साड़ी पहनकर ट्रेन से जाने का सोचा। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन तेज चलने लगी और मेरे दोस्त चढ़ नहीं पाए। डर के मारे मैंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे मैं पीठ के बल गिर गई और सिर में चोट लग गई।"
"मेरी पीठ में चोट है, सिर सूज गया है और शरीर पर काफी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने MRI किया है और सिर की चोट को देखते हुए एक दिन के लिए मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।"
"मैं कल से दर्द में हूं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। आप सभी से दुआओं और प्यार की जरूरत है ताकि मैं जल्दी ठीक हो जाऊं।"
Raagini MMS 2, Pyaar Ka Punchnama 2, Ujda Chaman जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने नाम कमाया है। ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' के एक गाने में भी वो नजर आई थी। फिलहाल उनकी तब्बीयत ठीक है और हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: 12 September Share Market Update: सेंसेक्स 200 अंक बढ़ा, निफ्टी 25,000 के ऊपर