श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा पर विवाद, सांसद बोले पुलिस अपनी छाती में थोड़ी लगवाएगी मूर्ति
प्रतिमा से जुड़े इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग तब लिया जब रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने तीखा बयान देते हुए कहा कि "पुलिस अपनी छाती में थोड़ी मूर्ति लगवाएगी।" उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगनी चाहिए लेकिन राजनीतिक पाखंड से बचना होगा।

रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विंध्य के वरिष्ठ नेता स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नगर निगम द्वारा पुलिस लाइन चौराहे पर की जा रही प्रतिमा स्थापना पर पुलिस ने अचानक रोक लगा दी, जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
पुलिस का तर्क है कि प्रतिमा स्थल प्रस्तावित आवासीय योजना की जमीन पर है और निर्माण अवैध रूप से हो रहा है। इसी बीच रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बयान देकर मामले को और गरमा दिया। उन्होंने कहा पुलिस अपनी छाती में थोड़ी लगवाएगी मूर्ति, जहां जगह हो वहां लगनी चाहिए।
जानबूझकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम हो रहा है मूर्ति लगाने में कोई दिक्कत नहीं है मूर्ति लगनी चाहिए स्थल का चयन प्रशासन को करने दें, जहां प्रशासन चाहे वहां मूर्ति लगा दे, राजनीतिक पाखंड नहीं होना चाहिए।