Share Market Update 16 sep: सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक चढ़े
महिंद्रा, बजाज फिनसर्व समेत ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी, जबकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट रही।

मंगलवार,16 सितंबर को बाजार हरे निशान के साथ खुला. कल जहां बाजार में भारी गिरावट हुई तो वहीं आज सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 81,950 पर ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी 50 अंक चढ़कर 25,120 पर ट्रेड कर रहा हैं.
आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स में तेजी हुई तो वहीं 11 शेयर्स को मार झेलनी पड़ी. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स प्रॉफिट में ट्रेड कर रहे हैं जबकि 16 में गिरावट हैं.
Current Sensex Figure: 82,087.90
— Sensex India (@bse_sensex) September 16, 2025
महिंद्रा, ऑटो, मेटल, मीडिया, फार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स प्रॉफिट में ट्रेड कर रहे है। जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन, FMCG, IT और PSU बैंक लॉस में हैं.