17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा, विश्वास सारंग ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा.

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा, विश्वास सारंग ने लिया तैयारियों का जायजा
public vani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग प्रदेशभर में सेवा और जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करेगा. सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा पूरी गरिमा और सहभागिता के साथ मनाया जाना चाहिए, ताकि इसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके. 

सेवा पखवाड़े का शुरूआत 17 सितम्बर से भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम से होगी. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस करना भी सीखया जाएगा. जिससे महिला अपनी रक्षा साहस के साथ कर सकें. 

सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर, वृद्धाश्रम में खिलाड़ियों भोजन वितरण, अनाथालय के बच्चों का स्टेडियम भ्रमण, शासकीय अस्पतालों में सेवा कार्य और नमो मैराथन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे. 2 अक्टूबर तक चलने वाले इन आयोजनों में समाजसेवा और खेलों का समन्वय दिखाई देगा.