सीपी राधाकृष्णन ने ली 15वें उपराष्ट्रपति की शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वे लंबे समय से राजनीति और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

उपराष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू समेत कैबिनेट के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नजर आए।
साथ ही तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस समारोह में मौजूद रहे। राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। उन्हें 452 मत हासिल हुए। इस जीत के साथ वह देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित हुए। शपथ ग्रहण के बाद उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राज्यसभा के सभी नेताओं से दोपहर 12:30 बजे से बैठक कर सकते हैं।
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Vice President-elect of India Shri C P Radhakrishnan https://t.co/dQbY3tRks9
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 12, 2025
जानिए कौन हैं सीपी राधाकृष्णन
1957 में तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की। वे आरएसएस के स्वयंसेवक के तौर पर सार्वजनिक जीवन में आए और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने। 1996 में उन्हें भाजपा का राज्य सचिव बनाया गया और दो साल बाद, 1998 में, वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा पहुंचे। 1999 में वे दोबारा सांसद बने। सांसद रहते हुए उन्होंने कपड़ा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता की और वित्त संबंधी परामर्शदात्री समिति सहित कई समितियों में अहम जिम्मेदारियां निभाईं। वे स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच करने वाली संसदीय विशेष समिति के सदस्य भी रहे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को कर चुके हैं संबोधित
2004 में वे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने। उसी वर्ष वे ताइवान गए पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल रहे। 2004 से 2007 तक उन्होंने भाजपा तमिलनाडु इकाई की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने 93 दिन तक चली 19,000 किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकाली, जिसमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद उन्मूलन, समान नागरिक संहिता और नशामुक्ति जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। 2016 में उन्हें कोच्चि स्थित कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, जहां उनके नेतृत्व में कॉयर निर्यात 2,532 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। 2020 से 2022 के बीच वे केरल भाजपा के प्रभारी भी रहे।
कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं राधाकृष्णन
18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया। उन्होंने कार्यकाल की शुरुआती चार महीनों में राज्य के सभी 24 जिलों का दौरा किया। इसके अलावा वे कुछ समय के लिए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं। 31 जुलाई 2024 को राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली और पूरे राज्य का भ्रमण कर विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित किया। राज्यपाल रहते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी। छात्र जीवन में राधाकृष्णन टेबल टेनिस चैंपियन और लंबी दूरी के धावक रहे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक है।
कई देशों की यात्रा कर चुके हैं सीपी राधाकृष्णन
राधाकृष्णन अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, बेल्जियम, हॉलैंड, तुर्की, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और जापान की यात्राएं कर चुके हैं। चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय सीपी राधाकृष्णन अब उपराष्ट्रपति के रूप में नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
During meeting’s at Raj Bhavan, Mumbai. pic.twitter.com/ofgTGuSBBT
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) September 4, 2025
शपथ से पहले CM डॉ.मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की थी 11 सितम्बर गुरुवार को मध्यप्रदेश के CM डॉ.मोहन यादव ने महाराष्ट्र सदन में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने X पर पोस्ट भी लिखा.
आज नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी से भेंटकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2025
निश्चित ही आपका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नए आयाम प्रदान करेगा।@CPRGuv pic.twitter.com/AN5DhVS3zq