अमित शाह क्या पाकिस्तान प्रेमी हैं: उमंग सिंघार

भारतीय जनता पार्टी देशभक्ति की बात करती है, पाकिस्तान का विरोध करती है, अभी युद्ध हुआ, युद्ध में क्या स्थिति रही, किस प्रकार से भारत ने युद्ध विराम किया, जन भावना के खिलाफ पूरे देश की जन भावना के खिलाफ.

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय पर आधारित एक कार्यक्रम में जबलपुर में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आज होने वाले इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशभक्ति की बात करती है, पाकिस्तान का विरोध करती है, अभी युद्ध हुआ, युद्ध में क्या स्थिति रही, किस प्रकार से भारत ने युद्ध विराम किया, जन भावना के खिलाफ पूरे देश की जन भावना के खिलाफ.

आप व्यापार नहीं करना चाहते हो आपने कहा कि व्यापार नहीं करेंगे, आपने कहा कि हम पाकिस्तान से चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन आप खेल के मैदान के अंदर ब्रांडिंग के लिए, पैसा कमाने के लिए, आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ दुबई में मैच खेलना चाह रहे हो क्यों.

जय शाह से में पूछना चाहूंगा, अमित शाह से पूछना चाहूंगा कि आपके अंदर इतना पाकिस्तान प्रेम वापिस क्यों आया, जो मैच दुबई में हो रहा है इसको लेकर आपकी क्या भावना है, देश की भावना से क्या आपकी भावना अलग है. क्या आप पाकिस्तान प्रेमी हो.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाने पर सिंघार ने कहा कि खेल के फील्ड के अंदर चाहे कोई भी नेता हो उसे बाहर होना चाहिए और खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.