रीवा के स्कूलों में उमंग दिवस का उत्सव, बच्चों को मिला जीवन कौशल और आत्मविश्वास का पाठ

रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल बरहदी और मैदानी में "उमंग है तो जीवन में तरंग है" कार्यक्रम के अंतर्गत उमंग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन कौशल से परिचित कराना और मानसिक व भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना है।

रीवा के स्कूलों में उमंग दिवस का उत्सव, बच्चों को मिला जीवन कौशल और आत्मविश्वास का पाठ

शासकीय हाई स्कूल बरहदी में उत्साहपूर्वक मनाया गया उमंग दिवस 

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल बरहदी में शुक्रवार को उमंग दिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय रामपुर कर्चुलियान के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष  रामनारायण सिंह रहे।

इस अवसर पर विद्यालय में क्विज, चित्रकला, खेलकूद आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहदी से डॉ. आशुतोष पांडेय एवं नर्सिंग स्टाफ से रंजना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की महत्ता बताई एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का सहजता से उत्तर दिया। मुख्य अतिथि रामनारायण सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। 

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं की प्रगति पर ध्यान दें, बल्कि अपने कमजोर सहपाठियों की भी मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने नशामुक्त जीवनशैली अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा पारिवारिक मूल्यों को बनाए रखने जैसे उपयोगी सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया डक्ट कूलिंग सिस्टम का उद्घाटन, लोकार्पण से पहले लगी थी आग

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक अजित पाठक द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन शिक्षिका शाहीन बेगम ने किया। आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मैदानी स्कूल में मनाया गया ' उमंग है तो जीवन में तरंग है' कार्यक्रम

जीवन के कौशल से परिचित कराने और भावी जीवन के लिए विद्यार्थियों को मानसिक तथा भावनात्मक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उमंग है तो जीवन में तरंग है कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ' उमंग दिवस' का आयोजन शासकीय हाई स्कूल मैदानी में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।

समारोह में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम वर्ष 2020 से चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है और पूरे प्रदेश में इसकी सफलता की अनेक कहानियां है।

अन्य वक्ताओं ने भी इस विषय पर अपने विचार रखें एवं कार्यक्रम की महत्व प्रतिपादित किया। स्वाति श्रीवास्तव ने चाइल्ड लाइन नंबर 1098 का उपयोग विद्यार्थियों को बताया। श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को समाज में बिना भेदभाव के आगे बढ़ाने की सीख दी और अच्छे भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें- अल्प आय वर्ग गृह निर्माण समिति में करोड़ों का घोटाला, EOW कर रही जांच

उन्होंने पढ़ाई के महत्व को भी समझाया।समारोह में संस्था के प्राचार्य राघवेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को उमंग कॉर्नर का अवलोकन किया और विद्यालय में होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए और उनकी गतिविधियों से अतिथियों को परिचित भी कराया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अनिल शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन संचालन हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर और उमंग कार्यक्रम की जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती मनु सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, विभा तिवारी, मनोरमा पाण्डेय, वंदना तिवारी, सविता उपाध्याय, उमा त्रिपाठी, इंद्रलाल कोरी, कादिर मंसूरी उपस्थित रहे।