सोहा अली खान से इटली में दिनदहाड़े बदसलूकी, इंटरव्यू में किया खुलासा

जब इटली में दिनदहाड़े एक्ट्रेस सोहा अली खान को एक आदमी ने दिखाया प्राइवेट पार्ट.

सोहा अली खान से इटली में दिनदहाड़े बदसलूकी, इंटरव्यू में किया खुलासा
GOOGLE

एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू देने के दौरान उनके साथ हुए एक डरावने इंसिडेंट को शेयर किया. उन्होंने अपने इटली ट्रिप पर हुए इंसिडेंट को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए साथ ही उन्होंने कास्टिंग काऊच के ऊपर भी खुल कर बात की. 

सोहा अली खान ने इंटरव्यू में बताया की जब वो इटली में थी तब अचानक एक आदमी पब्लिक प्लेस पर उनके सामने आकर उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. उनके साथ ये इंसिडेंट दिन दहाड़े हुआ था जिसके बाद वो काफी असहज हो गई थी. 

इसके बाद जब उनसे पूछा गया की क्या आपने कभी इंडस्ट्री में कास्टिंग काऊच का सामना किया है? इस पर उन्होंने कहा की-

"मेरी लाइफ काफी प्रीवलेज्ड थी. मुझे खुशी है की मैं एक इंडस्ट्री फैमिली से बिलोंग करती हूं जिसकी वजह से मुझे कास्टिंग काऊच का एक्सपीरियंस नहीं है. मैं जानती हूं की हर रोज कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं और इस दौरान उनके साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं." 

हाल ही में एक्ट्रेस सोहा अली खान को छोरी 2 में देखा गया था जो की हॉरर थ्रिलर मूवी थी. इस मूवी में उन्होंने  दासी मां का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी.

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi)