सलमान ने लगाई प्रणीत की क्लास! मेरे नाम का मजाक... देखें वीडियो

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने स्टैंडअप कॉमेडियन और कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे को उनके पुराने जोक्स को लेकर फटकार लगाई। प्रोमो में सलमान ने कहा कि कॉमेडी ठीक है, लेकिन किसी की इज्जत गिराकर नहीं। प्रणीत के जोक्स में सलमान की ड्राइविंग, करियर बर्बाद करने और ब्रेसलेट जैसे मुद्दे शामिल थे।

सलमान ने लगाई प्रणीत की क्लास! मेरे नाम का मजाक... देखें वीडियो

कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर चर्चा में है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान इस बार घरवालों के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडियन और कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे को भी आड़े हाथों लेते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर जारी ताजा प्रोमो में सलमान खान ने प्रणीत के पुराने स्टैंडअप शोज में किए गए मजाक को लेकर नाराजगी जताई है।

सलमान ने लगाई प्रणीत की क्लास 

प्रोमो में सलमान प्रणीत से कहते हैं, “आपने मेरे ऊपर जो जोक्स मारे हैं, वो मुझे पता हैं। जो सही नहीं है, आपने जो जोक्स मेरे ऊपर मारें है, अगर मै आपकी जगह होता और आप मेरी जगह होते तो आप क्या करते, आपको लोगों को हसाया था मेरा नाम यूज करके, आपने वो किया मुझे लगता है कि आपको नीचे नहीं गिरना चाहिए. 

यह भी पढ़ें-Bigg Boss19: तान्या मित्तल की 'संस्कारी इमेज' पर उठे सवाल, ब्लाउज वीडियो वायरल

प्रणीत के पुराने जोक्स वायरल हुए 

दरअसल, कुछ समय पहले प्रणीत मोरे के कुछ पुराने स्टैंडअप वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें उन्होंने सलमान खान को लेकर कई जोक्स मारे थे। एक वीडियो में वो एक महिला के ब्रेसलेट पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि यह सलमान के ब्रेसलेट जैसा दिखता है। महिला जवाब देती है, “हां, उसका ही आधा लेकर आई हूं।” इस पर प्रणीत ने कहा था, “क्या फार्महाउस से लेकर आई हो?”

एक और वीडियो में प्रणीत ने एक NGO वर्कर से पूछा कि वह किस संगठन के लिए काम करते हैं। जब उस व्यक्ति ने जवाब दिया – “हमारा फुटपाथ”, तो प्रणीत ने कहा, “इसके ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? सलमान खान?” इसके अलावा उन्होंने यह भी मजाक किया था कि “सलमान पैसे नहीं खाता, लोगों के करियर खाता है।” उन्होंने सलमान की ड्राइविंग पर भी जोक्स मारे थे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

यह भी पढ़ें- ये शो उनके लिए नहीं! अमाल की Bigg Boss एंट्री पर भाई अरमान का रिएक्शन

इन सभी कमेंट्स पर अब खुद सलमान खान ने बिग बॉस के मंच से जवाब दिया है। फैंस प्रोमो देखकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर सलमान के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं।