भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, हाथ नहीं मिलाया, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद किया
एशिया कप 2025 में रविवार यानि 14 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.

एशिया कप 2025 में रविवार यानि 14 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तानी टीम 127 रन ही बना पाई.
7 विकेट से हारा पाकिस्तान
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (47) ने बनाए. भारत ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. 2025 एशिया कप में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31, तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार ने आर्मी को समर्पित की जीत
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों को समर्पित किया है. इसके साथ ही सूर्या ने कहा कि ये जीत भारतीय सेनाओ के लिए है, जो हमारे देश के पराक्रम और शौर्य को बताती हैं. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों के साथ मजबूती से खड़े हैं.
पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टॉस से पहले, टॉस के बाद, या उस फील्ड को छोड़ने से पहले, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.
भारत और पाकिस्तान के लोग, एक दूसरे की भाषा समझते हैं और अन्य किसी मुकाबले की तुलना में जब ये दोनों आपस में खेलती हैं तो खिलाड़ियों के बीच मैदान में बातचीत ज्यादा होती है. लेकिन रविवार को ऐसा नहीं दिखा, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से ज्यादा बातचीत नहीं की.
ड्रेसिंग रूम में चले गए भारतीय खिलाड़ी
16वें ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर मैच जिताया. लेकिन जीतने के साथ ही सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मैदान पर नहीं रुके, वो सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए. पाकिस्तानी खिलाड़ी दोनों को देखते रह गए, जबकि अन्य किसी मैच में होता ये है कि दोनों गेंदबाजी टीम से हाथ मिलाते हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने फैसला किया था कि उस देश के साथ क्या खेल भावना दिखानी, जो भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए साजिश रचता है.
ड्रेसिंग रूम का दरवाजा किया बंद
भारत की जीत के साथ ही ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाई, मैदान से लौट रहे सूर्या और शिवम से हाथ मिलाया लेकिन फिर ग्राउंड पर नहीं गए. होता यूं हैं कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया. पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए और भारतीय प्लेयर्स ने आपस में हाथ मिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया.
The Pakistani jokers kept waiting for the Indian players to come and shake hands, but no one from India went. After losing the match and feeling humiliated, the Pakistani jokers shook hands with each other and walked away with their heads down.???? #INDvPAK
— ????????????????????????????⁴⁵ (@rushiii_12) September 14, 2025
Well done @BCCI ????????❤️ pic.twitter.com/KBXf5l05MM