500 की रिश्वत लेते तहसील का बाबू रंगे हाथ पकड़ाया

रामपुर बघेलान तहसील का बाबू 500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

500 की रिश्वत लेते तहसील का बाबू रंगे हाथ पकड़ाया

सतना : जिले के रामपुर बघेलान स्थित तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू उपेंद्र पांडे को रीवा लोकायुक्त टीम ने 500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। कार्रवाई कार्यालय में शिकायतकर्ता से पैसे लेते वक्त की गई। रीवा लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी दी कि फरियादी रामकृष्ण प्रजापति, निवासी रामपुर बघेलान, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई के विरुद्ध लंबित धारा 170 बीएनएस के मामले को निपटाने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू लगातार रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी उपेंद्र पांडे हर पेशी पर 500 की मांग करता था। पीड़ित के अनुसार, अब तक वह कुल 1,550 की रिश्वत ले चुका था, जिसमें से 50 एक दिन पहले ही दिए गए थे। प्रकरण को समाप्त करने के लिए आज फिर 500 मांगे गए, जिसकी सूचना फरियादी ने लोकायुक्त को दी। सत्यापन के बाद आज ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय पहुंचकर बाबू उपेंद्र पांडे को फरियादी से 500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु रीवा लोकायुक्त कार्यालय ले जाया गया है। लोकायुक्त एसपी पाटीदार ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 18 ट्रैप कार्रवाईयां हो चुकी हैं, जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पकड़े गए हैं। बीते दो महीनों में चार मामलों में न्यायालय से सजा भी सुनाई जा चुकी है। इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि लोकायुक्त संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।