इस अक्टूबर बॉलीवुड का दिवाली गिफ्ट! ये फिल्में करेंगी धमाल
अक्टूबर 2025 में थिएटर प्रेमियों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट का मौका है। दिवाली के त्योहार के मौके पर 5 बड़ी और फेमस फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें हॉरर-कॉमेडी, रोमांटिक ड्रामा और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियाँ शामिल हैं।

हर महीने थिएटर में कई नई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन अक्टूबर 2025 खास होने वाला है। दिवाली के त्योहारी सीजन को और भी खास बनाने आ रही हैं रोमांस, हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर कुछ धमाकेदार फिल्में। इस महीने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी, और हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास होगा। चलिए डालते हैं एक नजर उन 5 बड़ी फिल्मों पर जो अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं:
थामा (Thama) – हॉरर-कॉमेडी का तगड़ा तड़का
रिलीज डेट: 21 अक्टूबर 2025- अगर आपको हॉरर और कॉमेडी का मिक्स पसंद है, तो थामा आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जो पहले भी स्त्री और भेड़िया जैसी हिट फिल्में दे चुका है। इस फिल्म में स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है.
आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जो अनजाने में एक रहस्यमयी गांव में फंस जाता है। रश्मिका मंदाना उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं, लेकिन उनका किरदार भी कुछ छुपा रहा है। परेश रावल एक पगले बाबा के रोल में हैं जो भूतों को भगाते हैं, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक रहस्यमयी कहानीकार के रूप में नजर आएंगे जो फिल्म की थ्रिल को और बढ़ाते हैं।
फिल्म में हंसी और डर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो इसे दिवाली के आसपास फैमिली एंटरटेनमेंट का जबरदस्त पैकेज बना देता है।
यह भी पढ़े- संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद: करिश्मा कपूर के बच्चों ने की दिल्ली हाईकोर्ट से अपील
एक दीवाने की दीवानियत
रिलीज डेट: 21 अक्टूबर- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक जोड़ी इस फिल्म में दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रही है। मिलाप जावेरी की यह फिल्म आज के प्यार की उलझनों और पुरानी यादों की मिठास को एक साथ दिखाती है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े- ‘द बंगाल फाइल्स’ पर रोक की कोशिशें! पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा भावुक पत्र
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
रिलीज डेट: 2 अक्टूबर 2025- वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" एक फुल ऑन मसाला एंटरटेनर है जिसमें सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का गाना "बिजुरिया" पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है।
द ताज स्टोरी
रिलीज डेट: 31 अक्टूबर- परेश रावल अभिनीत यह फिल्म एक सोशल ड्रामा है, जिसे तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। कहानी ताजमहल के इर्द-गिर्द बुनी गई है लेकिन यह एक ऐतिहासिक फिल्म नहीं, बल्कि समाज में हो रहे बदलावों और सच्चाइयों को दिखाने वाली कहानी है।
यह भी पढ़े- ‘‘जी ले जरा’ की कास्ट पर फरहान ने दिया बड़ा अपडेट! प्रियंका, कैटरीना पर..
After 79 year of Independence are we still a slave of Intellectual Terrorism?
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 14, 2025
The Taj Story in cinemas on 31st October 2025
Producer : CA Suresh Jha
Writer & Director : Tushar Amrish Goel
Creative Producer: Vikas Radhesham @casureshjha @tusharamrish@vikasradhe @dasnamit… pic.twitter.com/F0J46NzA02
वन टू चा चा चा
रिलीज डेट: 31 अक्टूबर- त्योहार के मौसम में हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए यह फिल्म परफेक्ट है। अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आशुतोष राणा, मुकेश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, हर्ष मायर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म एक फनी कहानी पर आधारित है जिसमें नाच-गाना, ह्यूमर और थोड़ा बहुत ड्रामा भी मिलेगा।