हेमंत खण्डेलवाल पहुंचे धार, "पीएम मित्र पार्क" कार्यक्रम का लिया जायजा

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल 16 सितंबर को धार पहुंचे और कुशाभाऊ ठाकरे के निवास स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की.

हेमंत खण्डेलवाल पहुंचे धार, "पीएम मित्र पार्क" कार्यक्रम का लिया जायजा
GOOGLE

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खण्डेलवाल 16 सितम्बर को धार पहुंचे. धार में वो कुशाभाऊ ठाकरे के निवास स्थान गए. उन्होंने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और परिजनों से भेंट भी की. प्रदेश अध्यक्ष धार में कल 17 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे थे. उनके साथ जीतू जिराती एवं संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम भी उपस्थित रहे. 

कल प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. वो धार में बनने जा रहे "पीएम मित्र पार्क" का भूमिपूजन करेंगे। मोहन सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में ये उनका 8वां दौरा होने वाला हैं. खास बात ये हैं की कल प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी हैं.