PM मोदी का मणिपुर दौरा, 8500 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर हैं, हिंसा के बाद ये उनका पहला दौरा है। प्रधानमंत्री यहां 8,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

PM मोदी का मणिपुर दौरा, 8500 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
GOOGLE

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 13 सितम्बर को मणिपुर दौरे पर है. करीब 12 बजे वो इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे यहां से वो चुराचांदपुर हेलिकॉप्टर से जाने वाले थे लेकिन बारिश होने की वजह से वो सड़क से चुराचांदपुर के लिए निकल गए. कुछ ही देर में वो चुराचांदपुर पहुंच जाएंगे. मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर की जनता को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की-

"मणिपुर में जिंदगी को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। हम मणिपुर में PEACE, PROSPERITY और PROGRESS का लक्ष लेकर चल रहे है."  

"प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की हमें पता है की मणिपुर में सड़को को लेकर बहुत समस्या है इसलिए हमने मणिपुर में सड़को और रेल के निर्माण के लिए बजट बढ़ा दिया हैं. हमने शहरों के साथ गांवो में भी सड़क पहुंचाने के लिए कार्य किया है. मणिपुर में बीते कुछ सालों में हमने नेशनल हाईवे पर 3700 करोड़ रूपए खर्च किए हैं. 8700 की लगत से नेशनल हाईवे पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. बहुत जल्द ही हम इम्फाल को नेशनल रेल से जोड़ देंगे। जिसके लिए काम जारी है."

प्रधानमंत्री मोदी यहां मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मणिपुर के इंफाल और चुराचांदपुर जिले में इन परियोजनाओं को उद्घाटन किया  साथ ही प्रधानमंत्री मोदी इन जिलों में लोगों को संबोधित भी किया. 

मिजोरम में दी ट्रेन की सौगात 

इससे पहले 13 सितम्बर को ही प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम में थे.जहां उन्होंने मिजोरम से दिल्ली तक ले लिए डायरेक्ट ट्रेन की सौगात दी. मिजोरम से दिल्ली जाने वाली ट्रेन हर हफ्ते में एक दिन चलेगी और 2510 किमी का सफर 45 घंटे 30 मिनट तय करेगी.