मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सख्त कमिश्नर, विकास योजनाओं और रोजगार मेले को लेकर करवाई के निर्देश
संभागीय आयुक्त बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री और प्रभारी अपर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए। विभागवार बिंदुओं पर तथ्य आधारित पालन प्रतिवेदन आज ही पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया।

संभागीय आयुक्त बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संभागीय बैठक में मुख्यमंत्री और प्रभारी अपर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागवार सभी बिंदुओं पर तथ्यपूर्ण एवं अद्यतन जानकारी के साथ पालन प्रतिवेदन पोर्टल पर आज ही अपडेट किया जाए।
कमिश्नर ने कहा कि संभागीय बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों एवं सुझावों पर शासन के निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही हो। जो विषय शासन स्तर से संबंधित हैं, उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजे जाएं और लगातार फॉलोअप किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला एवं संभाग स्तर की कोई भी कार्यवाही लंबित न रखी जाए। कमिश्नर जामोद ने जानकारी दी कि 17 सितम्बर को संभाग की प्रभारी अपर मुख्य सचिव द्वारा पुनः समीक्षा की जाएगी। इसके पूर्व सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर स्पष्ट और तथ्यों पर आधारित पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़े- 50 हजार को मिलेगा रोजगार, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
बैठक के दौरान विभिन्न प्रमुख विकास परियोजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। कमिश्नर ने गोड़ सागर सिंचाई परियोजना, सिंगरौली में स्टेडियम निर्माण, मैहर-उमरिया मार्ग पर महानदी पुल सुधार, त्योंथर फ्लो सिंचाई परियोजना, तथा दौरी सागर बांध निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
???????? मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समाधान ऑनलाइन में आमजनता के आवेदनों में सुनवाई करते हुए निर्देशित किया कि हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें.
— JD Rewa (@jdjsrewa) September 8, 2025
RM: https://t.co/37B9XOT5fC@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 #JansamparkMP #Rewa pic.twitter.com/7K0NQ08u7h
उन्होंने संभाग के सभी जिलों से गौ वन्य विहार अभ्यारण्य के निर्माण प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा। मैहर में माँ शारदा लोक निर्माण हेतु व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार कर शासन से प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए शीघ्र निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं चित्रकूट में वनवासी रामलोक निर्माण योजना में आवश्यक संशोधन कर योजना को पुनः प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़े-समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को सख्त निर्देश
अक्टूबर में लगेगा वृहद रोजगार मेला
कमिश्नर ने जानकारी दी कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में एक वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रकरणों की स्वीकृति कराकर योजनाओं का लाभ समय पर हितग्राहियों तक पहुँचाया जाए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक अनिल दुबे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. एम.एल. गुप्ता, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. सुनील अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास की संयुक्त संचालक शशि श्याम उइके, चीफ इंजीनियर ऊर्जा प्रमा पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री पीएचई महेन्द्र सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी