इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में चार्जशीट हुई पेश

इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक बड़ा मोड़ आया है

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में चार्जशीट हुई पेश
google

Indore News: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक बड़ा मोड़ आया है. शिलांग पुलिस ने इस मामले में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत कुल आठ आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. इन आठ आरोपियों में से पाँच फिलहाल शिलांग की जेल में बंद हैं, जबकि तीन जमानत पर बाहर हैं.

 इस चार्जशीट के बाद राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बयान जारी कर शिलांग पुलिस और मेघालय सरकार की कार्रवाई पर पूरी संतुष्टि जताई है. विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार्जशीट में पुलिस ने केस से जुड़ी हुई डायरी को भी पेश किया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की है, उससे लगता है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस केस को वकील की तरह लड़ा है और हर पहलू की बारीकी से जांच की है, जिसके लिए वे पुलिस का सहयोग की सराहना करते हैं। आपको बता दें कि राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.