घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, पुलिस और दमकल ने आग पर पाया काबू, युवक झुलसा, अस्पताल में भर्ती
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलहा में सोमवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। समय पर मिली सूचना पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान घर के युवक रामनरेश आग बुझाने की कोशिश में मामूली रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

रीवा । शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहा में सोमवार की सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस और दमकल पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना के दौरान एक युवक मामूली रूप से झुलस गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक वंश वर्धन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम बेलहा निवासी रामनरेश में आग लग गई है जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दमकल को दी गई और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया बताया गया है।
साकेत के घर में घरेलू गैस सिलेंडर इस दौरान रामनरेश सहित उसके परिजनों द्वारा आग लगे सिलेंडर को घर से बाहर लाया गया और उसकी आग बुझाने का प्रयास किया गया जिससे रामनरेश मामूली रूप से झुलस गया था।
घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो गैस सिलेंडर से आग तेज गति से निकल रही थी अगर सिलेंडर में ब्लास्ट होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि सूचना के बाद समय पर पहुंची पुलिस ने सिलेण्डर में भड़की आग पर काबू पा लिया।
घायल युवक का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।