50 हजार को मिलेगा रोजगार, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को रोजगार मेले की तैयारियों में कोई ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं से 50 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। एक सप्ताह में जिलावार हितग्राही सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।
संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने मंगलवार को आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार मेले की तैयारियों में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं से 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इसके लिए विभागवार एवं जिलावार हितग्राही सूची एक सप्ताह में तैयार करें। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि स्वरोजगार के लक्ष्यों से 50% अधिक प्रकरण 15 सितंबर तक बैंकों में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। महिला स्व-सहायता समूहों को भी बैंक लिंकेज और ऋण अनुदान योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

विकासखंड स्तर पर शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों का चयन कर आवेदन भरवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार मेले में मुद्रा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत कर हितग्राहियों को वितरित किए जाएं।
कमिश्नर ने बैंकों, निजी कंपनियों, आउटसोर्स एजेंसियों, सुरक्षा संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों को रोजगार मेला में शामिल करने के निर्देश दिए ताकि युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।

कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यायालय में लंबित मामलों को छोड़कर शेष सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को सात दिन के भीतर दर्ज किया जाए। उन्होंने सप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, दिव्या त्रिपाठी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. आरपी सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. सुनील अग्रवाल, स्वास्थ्य संचालक डॉ. एमएल गुप्ता, पीएचई अधीक्षण यंत्री महेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लंबित शिकायतों पर सख्ती
बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। 100 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा सात दिन में करें, साथ ही कम से कम पांच हितग्राहियों से चर्चा कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं।
ई-ऑफिस के उपयोग पर जोर
कमिश्नर ने बताया कि अब तक संभागीय कार्यालय में 3,706 फाइलें क्रिएट हुई हैं और 15,760 फाइलों का मूवमेंट हुआ है। उन्होंने सभी अभिलेख ई-ऑफिस के माध्यम से ही भेजने के निर्देश दिए।
Saba Rasool 
