ननि आयुक्त ने ली बैठक, लंबित शिकायतों, अवैध निर्माण, जलभराव और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने टी.एल. बैठक में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। विशेषकर भवन अनुज्ञा मामलों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर असंतोष जताते हुए समाधान के लिए एक सप्ताह की समयसीमा तय की गई।

ननि आयुक्त ने ली बैठक, लंबित शिकायतों, अवैध निर्माण, जलभराव और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने टी.एल. बैठक अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सोशल मीडिया और टी.एल. पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई।

आयुक्त ने कहा कि लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह में संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। आयुक्त ने भवन अनुज्ञा से संबंधित शिकायतों पर विशेष नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फाइलिंग में गड़बड़ी करने वाले कंसल्टेंट्स को पैनल से तत्काल हटाया जाए। 

साथ ही सभी लंबित शिकायतों का तीन दिवस में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। बारिश के पश्चात कई क्षेत्रों में सीवर रेस्टोरेशन के बाद सड़कें धंस गई हैं, जिस पर आयुक्त ने रिपेयरिंग कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।

जलभराव वाले स्थलों को चिन्हित कर वहां स्थायी समाधान हेतु योजना प्रस्तुत करने को कहा गया । वही पॉलिथीन प्रतिबंध की स्थिति पर असंतोष जताते हुए आयुक्त ने थोक विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई कर जब्ती के निर्देश दिए। साथ ही सप्लायर्स पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, कार्यपालन यंत्री एच.के. त्रिपाठी, राजेश सिंह, सहायक आयुक्त शीतल भलावी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, राजेश मिश्रा, अम्बरीश सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी, रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, सिटी मिशन मैनेजर अभिमन्यु सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अवैध कॉलोनियों व अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

नेहरू नगर में अवैध कॉलोनी डेवलेपमेंट की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही वार्ड-15 सहित शहर के अन्य नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए चिन्हांकन कर तत्काल मुक्त कराने की बात कही गई। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि भयप्रद भवनों को वर्षाकाल के पूर्व ही गिराया जाए ताकि जनहानि की आशंका न रहे।

 अवैध व्यवसाय व पार्किंग पर भी कसेंगे शिकंजा

मुख्य मार्गों पर स्थित कमर्शियल भवनों की पार्किंग जांचने का निर्देश दिया गया। उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही ईंट, गिट्टी और बालू का अवैध भंडारण एवं बिक्री करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए।

रेवांचल बस स्टैंड और बस स्टॉपेजों की स्थिति सुधारी जाएगी

रेवांचल बस स्टैंड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स की छत की मरम्मत के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर बने बस स्टॉपेज की स्थिति सुधारने के लिए संविदाकारों को अंतिम चेतावनी दी गई। तय समय सीमा में कार्य न होने पर टेंडर निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए गए।