MP News: युवक ने स्ट्रीट डॉग को सरिये से पीटा, डॉग गंभीर रूप से घायल
ग्वालियर में युवक ने स्ट्रीट डॉग की जान लेने की कोशिश की। दरअसल पड़ोसी इस डॉग को खाना खिलाते हैं और उनके पालतू डॉग की तरह है। युवक के पास भी पालतू डॉग है और दोनों जब भिड़ते हैं तो स्ट्रीट डॉग भारी पड़ता है। बस इसी बात से गुस्सा होकर उसने पड़ोसी के घर में घुसकर डॉग को बेरहमी से मारा, डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया।

GWALIOR. जिले में एक युवक ने पालतू कुत्ते के सामने भौंकने की बात पर एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से लोहे की रॉड से पीट दिया। घटना के दौरान जब 60 वर्षीय मीरा देवी ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिससे उनकी पसली टूट गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी नानू राठौर को स्ट्रीट डॉग से पहले से ही नफरत थी और वह अक्सर अपने पालतू डॉग की लड़ाई उससे कराता था। घटना का वीडियो आसपास के बच्चों ने बना लिया, जिसमें युवक खुलेआम कैमरे के सामने आकर कहता दिखा कि "जाओ थाने में बता दो कि मैंने मारा है।"
वर्तमान में घायल स्ट्रीट डॉग की हालत गंभीर है और उसका पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मीरा देवी ने आरोपी के खिलाफ माधौगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।