शहर के बढ़ते हुए आकार के अनुरूप जमीन के चिन्हांकन की प्रक्रिया आवश्यक निवेश क्षेत्र के वृद्धि हेतु प्रस्ताव संबंधी बैठक संपन्न

रीवा जिले के कलेक्ट्रेट स्थित बाणसागर सभागार में रीवा निवेश क्षेत्र के विस्तार हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर अजय मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कलेक्टर प्रतिभा पाल, आयुक्त सौरभ सोनवणे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शहर के बढ़ते हुए आकार के अनुरूप जमीन के चिन्हांकन की प्रक्रिया आवश्यक  निवेश क्षेत्र के वृद्धि हेतु प्रस्ताव संबंधी बैठक संपन्न

रीवा । रीवा निवेश क्षेत्र के वृद्धि हेतु प्रस्ताव संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में महापौर अजय मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कलेक्टर प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवणे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

बैठक में रीवा विकास योजना के तहत वर्ष 2023 में नगर निगम में 10 ग्राम सम्मिलित किये जाने के फलस्वरूप निवेश क्षेत्र के कुल 27 ग्राम एवं संस्पर्शी 40 ग्राम सम्मिलित है। महापौर अजय मिश्र ने कहा कि शहर के बढ़ते हुए आकार के अनुरूप नये शहर के अनुसार जमीन के चिन्हांकन की प्रक्रिया आवश्यक है।

विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार शहर की सीमा के छूटे गये ग्रामों को भी सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव शामिल करें। उन्होंने सर्वे के अनुसार ग्रामों को जोड़े जाने की बात कही। कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये कि नगर विस्तार जो ग्राम सम्मिलित किये जांय उनका परीक्षण कर कार्ययोजना में शामिल करें।

नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक नागेश पेड्रो ने बताया कि रीवा निवेश क्षेत्र अन्तर्गत 40 ग्रामों के 7908.48 हेक्टेयर में शामिल 45684 जनसंख्या तथा नगर निगम क्षेत्र के 6591.97 हेक्टेयर की 2 लाख 35 हजार 654 जनसंख्या सहित कुल निवेश क्षेत्र 14500 हेक्टेयर होकर जनसंख्या 2 लाख 81 हजार 338 प्रस्तावित है।