लॉन्च हुई Oppo F31 सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo ने अपनी F31 5G सीरीज लॉन्च की है, जिसमें F31, F31 Pro और F31 Pro+ शामिल हैं, इस आर्टिकल में पढ़ें सीरीज के तीनों मॉडल्स की स्पेसिफिकेशन और दमदार फीचर्स।

लॉन्च हुई Oppo F31 सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत
GOOGLE

Oppo ने अपने नए F31 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें Oppo के 3 मॉडल्स F31 Pro+, F31 Pro और F31 शामिल है. सभी फोन्स के अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हैं. Oppo का यह सीरीज आपको अलग-अलग स्टोरेज के साथ मिल जाएगा. साथ इस मॉडल की स्टार्टिंग प्राइज सिर्फ 22,999 Rs. हैं और 34,999Rs. इसकी लास्ट प्राइज हैं. स्टोरेज के अकॉर्डिंग फोन्स के प्राइज फिक्स किए गए हैं. 

Oppo के इस सीरीज में आपको 360° आर्मर बॉडी और एयरोस्पेस-ग्रेड AM04 एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम मिल जाता हैं. इसमें  AGC DT-Star D+ ग्लास मिल जाता हैं जो फोन की स्क्रीन को एक्स्ट्रा सेफ्टी देता हैं. Oppoने इसे वाटर प्रूफ के साथ-साथ चाय और डिटर्जेंट जैसे रोजमर्रा की चीजों को भी झेलने की पावर दी है. यानी अब अगर आपका फोन तेल में भी गिर जाए तो इसे कुछ नहीं होने वाला. फोन की फ्रेम और ग्लास को काफी मजबूत बनाया गया हैं. साथ ही फोन को हीटिंग से बचाने के लिए अच्छी कूलिंग सिस्टम बनाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: "चाहे प्रधानमंत्री भी बोले मैं 6 Schedule नहीं दूंगा"-अमित शाह