रीवा: स्कूल वैन और मुर्गा लोड पिकअप में टक्कर, बच्चे घायल, मुर्गा लेकर भागे ग्रामीण

सोमवार सुबह रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव के पास एक निजी स्कूल वैन और मुर्गा लोड पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। वैन में कुल 7 बच्चे सवार थे, जिनमें से 6 घायल हो गए।

रीवा: स्कूल वैन और मुर्गा लोड पिकअप में टक्कर, बच्चे घायल,  मुर्गा लेकर भागे ग्रामीण

रीवा प्रयागराज हाईवे पर मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मढ़ी के समीप सोमवार की सुबह निजी स्कूल बैन एवं मुर्गा लोड पिकअप वहां के बीच टक्कर हो गई। घटी दुर्घटना में  बैन में सवार तकरीबन आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है 

पिकअप एवं स्कूल बैन के बीच हुई टक्कर के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही पिकअप वाहन से मुर्गा लेकर भागते नजर आए इस दौरान कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के मनगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव चौकी क्षेत्र के ग्राम मढ़ी में सोमवार की सुबह निजी स्कूलों की बैन जो बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी मुर्गा लोड पिकअप वाहन से टकरा गई।

इस दौरान बैन में 7 बच्चे सवार थे जिसमें से 6 बच्चों को चोटें आई है स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लेकिन इस दौरान अजीबोगरीब स्थिति तैयार हुई जब उपस्थित कुछ स्थानीय लोग पुलिस के सामने ही व्यवस्था बनाने की जगह उसे बिगड़ने का काम करने लगे और पिकअप वाहन से मुर्गा निकाल कर भागते नजर आए । इस दौरान जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने वहां से लोगों को खदेड़ना शुरू किया।


 फिलहाल पुलिस मुर्गा लोड वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।